कर्ज में काटी जा रही बीमा राशि! गुस्साए किसानों ने किया चक्का जाम, फूंका CM शिवराज का पुतला - vidisha farmers did blockade
विदिशा। वर्ष 2019 से फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसानों में खासा आक्रोश है, इस बात को लेकर आज विदिशा-बैरसिया रोड पर ग्राम खामखेड़ा 84 के पास अनेकों किसानों ने चक्का जाम कर दिया. राष्ट्रीय किसान संघ के द्वारा वर्तमान सरकार का पुतला फूंका गया और मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है. मामले में किसानों द्वारा चक्का जाम के बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है. किसानों का कहना है कि, सरकार द्वारा हमें जो फसल बीमा की राशि दी गई है वह हमें प्राप्त नहीं हो पा रही है, जब किसान सोसाइटी में बीमा की राशि लेने जा रहे हैं तो अधिकारियों का कहना है कि, बीमा की राशि उनके द्वारा लिए गए कर्ज में काट ली गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST