VIDEO: पन्ना दौरे पर पहुंचे केंद्रीय खेल राज्यमंत्री नीशीथ, बाघों के अटखेलियों का लिया आनंद - मंत्री वीडी शर्मा ने पन्ना टाइगर रिजर्व का किया दौरा
पन्ना। गृह-युवा और खेल राज्यमंत्री नीशीथ प्रमाणिक ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया. पन्ना के बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों का दीदार भी किया. टाइगर रिजर्व में घुसते ही मंत्री का सामना तेंदुए से हुआ. इसके बाद उन्होंने दो बाघ के अटखेलियों का आनंद लिया. पार्क के भ्रमण के बाद मंत्री ने पन्ना टाइगर रिजर्व की जमकर तारीफ की. वहीं विपक्ष द्वारा विरोधी दलों को एकत्र किए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ममता का प्रयास निरर्थक होंगे. नीशीथ प्रमाणिक ने कहा कि पन्ना में टाइगर रिजर्व से रोजगार के अवसर बढ़े हैं, उम्मीद है इस पार्क से पर्यटकों का मनोरंजन तो होगा ही साथ ही क्षेत्र का विकास भी होगा. (Nitish Pramanik visit Panna Tiger Reserve) (Minister VD Sharma visit Panna Tiger Reserve)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST