समझें यूक्रेन रूस विवाद, क्यों मंडरा रहे हैं युद्ध के बादल - views wali news etv bharat
भोपाल। यूक्रेन और रूस के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कभी भी कुछ भी हो सकता है यानि यहां कब युद्ध हो जाए कुछ पता नहीं है. यूएसए भी यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने की बात कह चुका है. यूक्रेन में हजारों भारतीय नागरिक भी फंसे हैं. इनमें दो नागरिक मध्य प्रदेश से भी सामने आए हैं. इनमें प्रज्जवल रीवा और प्रणय इंदौर के रहने वाले हैं. यूक्रेन में बन रहे गंभीर हालातों के चलते यहां मध्य प्रदेश में रह रहे मात-पिता परेशान हैं. ऐसे में परिजनों ने भारत सरकार से बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई है. हालांकि भारत सरकार लगातार वहां स्थित एंबेसी से संपर्क बनाए हुए हैं. हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इस पर नजर रखे हैं. (ukraine russia issue)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST