दमोह के आशीष ने वीडियो जारी कर बताए यूक्रेन के ताजा हाल, लगाई घर वापसी की गुहार - Russia-Ukraine War Crisis
दमोह। यूक्रेन में फंसे दमोह के दो छात्रों में से एक छात्र जमाल की सकुशल वापसी हो गई है, वहीं हटा ब्लाक के ग्राम हरदुआ उमराव का एक छात्र आशीष पटेल अभी भी यूक्रेन में फंसा है. जिसने आज सुबह एक वीडियो जारी कर वहां के हालातों के बारे में जानकारी दी. साथ ही, सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. आशीष ने वीडियो के जरिए कहा कि, हम पर दबाव डाला जा रहा है कि हम यह स्थान छोड़ दें, लेकिन अभी तक हमें भारतीय दूतावास से सहयोग नहीं मिल रहा है. भारतीय दूतावास से केवल आश्वासन मिल रहा है की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन कब तक करेंगे यह पता नहीं चल रहा है उन्होंने कहा कि, सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरी मदद करें और मुझे यहां से निकालें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST