लाल मिर्च पावडर में मिलाता था ऑयल मिक्स, अब उज्जैन प्रशासन ने फैक्ट्री को किया जमींदोज - उज्जैन लाल मिर्च पावडर में मिलावट
उज्जैन। जिले के थाना चिमंगंज क्षेत्र अंतर्गत खाद्य विभाग की टीम ने द्वारा गौदाम क्षेत्र स्त्तिथ गजरा मसाला चक्की पर जनवरी में छापामारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने मौके से करीब 704 किलो पिसी लाल मिर्च में 500 ग्राम कृत्रिम अखाद्य रंग (ऑयल मिक्स) की मिलावट का पीसा हुआ मिर्च माल जब्त किया था. जिसे खाद्य विभाग की टीम ने और जांच के लिए भेजा गया था. आज इसकी रिपोर्ट में मिर्च में हानिकारक केमिकल की मिलावट होने के साक्ष्य मिले जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर मिर्ची फैक्ट्री पर करवाई की. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST