22 एकड़ जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, तनावपूर्ण हुआ माहौल, पुलिस ने बमुश्किल शांति करवाई, देखें वीडियो - जबलपुर पुलिस ने शांत किया माहौल]
जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र के मालगुजार परिसर में करीब 22 एकड़ जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. दोनों ही पक्ष जमीन पर अपना-अपना कब्जा बता रहे हैं. इस दौरान इलाके में हजारों लोग इकट्ठा हो गए. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की, और तनावपूर्ण माहौल को शांत करवाया. एक पक्ष के वकील का कहना है कि उस जमीन पर उनका हक 40 साल से है, और उस जमीन पर कई साल से उनके परिवार खेती करते आ रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष के साथ पुलिस मिलकर इस जमीन को हथियाना चाहती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST