बिना ब्रेन वाली बेटियांः गंभीर बिमारी से जूझ रहीं हैं दोनों बहनें, दिव्यांग शिविर में पिता ने लगाई मदद की गुहार - दिव्यांग शिविर जबलपुर
जबलपुर। दिव्यांगों को सशक्त बनने के लिए गुरुवार को एक शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 3 हजार से अधिक मानसिक और शारारिक रूप से दिव्यांग पहुंचे. इन्हीं दिव्यांगों की भीड़ में एक परिवार बैठा हुआ था, जिसकी दो बेटी शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग थीं. दो बेटियों के जन्म से ही ब्रेन नहीं है. दोनों बेटियों के शरीर मे जरा भी हलचल नहीं है. (girl without brain in jabalpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST