मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

आस्था के नाम पर मासूमों से खिलवाड़, मन्नत के लिए अंगारों पर चलना पड़ता है, देखें Video - superstition in ujjain

By

Published : Mar 18, 2022, 10:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

उज्जैन/रायसेन। मध्यप्रदेश समेत पूरे भारत में होली के मौके पर अलग-अलग रंग देखने के साथ अनूठी परम्पराओं का निर्वहन भी किया जाता है. महाकाल की नगरी से 35 किलोमीटर दूर उन्हेल में और रायसेन की सिलवानी तहसील के ग्राम चंद्रपुरा में मन्नत पूरी करने के लिए सैकड़ों ग्रामीण सुलगती आग और अंगारों के बीचों-बीच दौड़ने को मजबूर हैं. ये परंपरा सालों से चली आ रही है. आग के बीच दौड़ते हुए ग्रामीणों ने अपने देवता को याद किया और भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई. दरअसल, होली पर्व के चलते पिछले कई सालों से उन्हेल में चूल जलाया जाता है, जहां धधकते अंगारों पर नंगे पैर मन्नत मांगने के लिए ग्रामीण बच्चों से लेकर बुजुर्ग दौड़ते हैं. माना जाता है महादेव के मंदिर में जलने वाले इस चूल से हर प्रकार की मन्नतें पूरी हो जाती है. इसके साथ ही, श्रद्धालु अपनी मन्नत पूर्ण होने पर भी दहकते अंगारों के ऊपर से निकलते हैं.(Devotees walk barefoot on fire in ujjain unhel) वहीं, रायसेन के सिलवानी में आपदा, बीमारियों और संकटों से दूर रखने के लिए ग्रामीण इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं. ग्रामीणों का दावा है कि, इतने गर्म अंगारों पर चलने के बाद भी न तो उनके पैरों में छाले पड़ते हैं और न ही किसी तरह की तकलीफ होती है.(Devotees walk barefoot on fire in mp)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details