जबलपुर में बना प्राणी सर्वेक्षण केंद्र, करोड़ों रूपये खर्च कर तैयार किया गया है म्यूजियम - जबलपुर वन्यजीवों का संग्रह
जबलपुर। वन्य प्राणियों की रक्षा और संरक्षण करने के उद्देश्य को लेकर सरकार ने प्राणी सर्वेक्षण केंद्र बनाया है. यहां लोग जंगल में रहने वाली वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी ले सकेगें और वन प्राणियों का संरक्षण भी हो सकेगा. इसी उद्देश्य को लेकर सरकार ने करोड़ों रूपये खर्च कर साल 2000 में विजय नगर स्थित प्राणी सर्वेक्षण संग्रहालय का तैयार है. इस संग्रहालय में जंगल में रहने वाले कीड़े, मकोड़े, पक्षी और वन्य जीवों का संग्रह कर रखा गया है. वन्य प्राणियों का यह संग्रहालय सेंट्रल जोन प्रादेशिक केंद्र विजय नगर मे हैं. केंद्र के वैज्ञानिक और प्रभारी डॉ पीएस भटनागर का कहना है कि इस म्यूजियम में सभी प्रकार के जीव जंतु छोटे बड़े वन्य प्राणियों का डिस्प्ले किया गया है. स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं ग्रुप्स में विजिट करने आते हैं. (Zoological survey center built in Jabalpur) (Jabalpur museum government spent crores rupees)