युवा ग्रामीण क्षेत्रों में बांट रहे मास्क, कोरोना से बचने के लिए कर रहे जागरूक - नीमच न्यूज
नीमच। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत में अपने पांव पसारने लगा है, इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं है. सतर्कता और सावधानी से कोरोना महामारी से बचा जा सकता है. इसी प्रकार का उद्देश्य लेकर मनासा के खजूरी में ग्रामीणों को मास्क बांटे गए.