पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने गृह मंत्री से की मुलाकात, मिला ये आश्वासन - youth met home minister
भोपाल। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने कॉन्स्टेबल और एसआई की पोस्ट बढ़ाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है. लंबे समय से युवा एमपी पुलिस भर्ती के लिए उम्र सीमा बढ़ाकर 35 से 37 वर्ष करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही हाल ही में जो चार हजार पद कांस्टेबल के लिए निकाले गए हैं, उसे बढ़ाकर 15 हजार करने की मांग कर रहे है. गृह मंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया है कि पोस्ट बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. एमपी में पिछले तीन सालों से पुलिस भर्ती नहीं निकली है, जिससे नाराज युवाओं ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया है.