धार: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली एक्सरे मशीन की सौगात - Digital x-ray machine
धार मनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक्सरे मशीन की नई सौगात मिली है. मनावर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मांग पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को डिजिटल एक्सरे मशीन भेंट की. जिसका लोकार्पण मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने किया.