World Music Day 2022: इंदौर में 150 कलाकारों की प्रस्तुति, लता की सरजमीं पर 24 घंटे लगातार बहेगी संगीत की धारा - संगीत दिवस पर इंदौर में गायकों की प्रस्तुति
इंदौर। 21 जून विश्व योग दिवस के साथ पूरी दुनिया में विश्व संगीत दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी कड़ी में लता मंगेशकर की जन्म स्थली इंदौर में भी संगीत दिवस को मनाने की अनूठी परंपरा निभाई गई. (World Music Day 2022) हर बार की तरह के आयोजन संस्था संगीत कला जगत द्वारा स्थानीय कृष्णपुरा छत्री पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शहर भर के करीब डेढ़ सौ गायक-गायिका अलग-अलग फिल्मी गानों की प्रस्तुतियां अपने अलग अंदाज में दे रहे हैं. इस दौरान आयोजक संस्था के सदस्य भी गायकों की प्रस्तुति का भी आकलन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में शहर के तमाम आर्केस्ट्रा के संचालक और अलग-अलग वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकार भी मौजूद हैं, जो युवा गायकों की गायकी देखकर उन्हें अपने आर्केस्ट्रा अथवा गीत संगीत की मंडली का हिस्सा भी बनाना चाहते हैं. 21 जून की सुबह 6:00 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम अगले दिन सुबह 6:00 बजे 22 जुलाई संपन्न होगा, इस दौरान गायकों और कला जगत के लोगों के बीच संवाद का एक मंच मिलने के कारण यह कार्यक्रम इंदौर को नवोदित कलाकार भी मुहैया कराएगा, जिसे लेकर आयोजक भी खासे खुश हैं. इसके अलावा इंदौर प्रख्यात गायक लता मंगेशकर की भी जन्मस्थली है, इसलिए अभी यहां गीत संगीत को लेकर एक अलग क्रेज युवाओं में दिखता है. लिहाजा इंदौर के अलावा महू और आसपास के जिलों से भी उभरते हुए गायक यहां अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं.