World Blood Donation Day: विश्व रक्तदान दिवस पर कटनी जिला चिकित्सालय में कटनी ब्लड डोनर वेलफेयर सोसाइटी ने किया गया रक्तदान - Katni Welfare Society
कटनी। विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donation Day) पर कटनी और छिंदवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया (Blood Donation camp in chhindwara). इसमें महिलाओं और युवाओं ने रक्तदान किया. रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रेया खंडेलवाल ने बताया कि ब्लड डोनर और कटनी वेलफेयर सोसाइटी (Katni Welfare Society) के सहयोग से शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया था. (Katni Blood Donation Camp) इसमें महिलाओं के अलावा बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. यह कार्य विगत 5 वर्षों से किया जा रहा है. खास बात यह है कि, पहली बार ब्लड डोनेट ( Katni Blood Donor) करने पहुंची 18 वर्षीय दर्शना परौहा ने कहा पहले डर लगता था, लेकिन जब ब्लड दिया तो अच्छा लग रहा है. इधर छिंदवाड़ा में ब्लड आर्मी ग्रुप (Chhindwara Blood Army Group) के तरुण सूर्यवंशी ने बताया कि सोशल मीडिया के सहारे अब तक हजारों जिंदगी रक्तदान के माध्यम से बचाई गई है.