मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ग्रेट सेपरेटर निर्माण के मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी, आक्रोशित होकर किया प्रदर्शन - ग्रेट सेपरेटर निर्माण मजदूरों को पैसे नहीं मिले

By

Published : Mar 29, 2021, 5:53 PM IST

कटनी। देश के सबसे लंबे फ्लाई ओवर (ग्रेट सेपरेटर)का निर्माण जो 582 करोड़ से बनने जा रहा रहा, जिसके निर्माण में काम करने वाले 1 हजार से ज्यादा मजदूरों ने 4 से 6 माह के वेतन न मिलने से अक्रोशित हो एनकेजे पड़रिया प्लांट के गेट के सामने नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए. इस ब्रिज का निर्माण का ठेका एलएंडटी कंपनी को दिया गया है. सभी मजदूर इस कंपनी के अंदर में काम करते है. मजदूरों व ठेकेदारों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें रेल्वे के ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में काम करते 4 से 6 माह हो चुके हैं, लेकिन उनका अभी तक वेतन नहीं दिया गया. पास में होली का त्यौहार है. इसी वजह से अक्रोशित हो हजारों मजदूरों ने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का काम बंद कर एलएडडी कंपनी के प्लांट के गेट के सामने ज़ोरदार नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए. हंगामा करीबन 1 घंटे तक चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details