Betul Woman Beatup Men:महिला ने मनचले के सिर से उतारा इश्क का भूत, चप्पलों से की पिटाई, देखें वीडियो - woman molested in betul
बैतूल। छेड़छाड़ करने पर एक महिला ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी. (Molestation of women) मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान महिला ने बीच सड़क पर उसे चप्पलों से जमकर पिटा (Betul Woman Beaten Men) चप्पलों से हो रही युवक की धुंआधार पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, एक महिला बाजार से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान एक युवक महिला को अकेली देखकर उसे छेड़ने लगे तभी महिला ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए युवक की चप्पल से पिटाई कर दी. युवक की पिटाई का दौर लगभग 30 मिनट तक चला. पिटाई के बाद युवक ने महिला के पैर पकड़कर माफी मांगी. जिसके बाद महिला युवक को छोड़कर आगे बढ़ गई.