Welcome Cheetah: नामीबिया से चल दिए चीते, पहले ग्वालियर पहुंचने पर फिर कूनो में होगा स्वागत, देखें ETV BHARAT EXCLUSIVE VIDEO
भोपाल। देश में चीतों की वापसी का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. भारत में 70 साल बाद चीते की वापसी हो रही है. इसकी वजह से देश की जनता बेहद खुश है. कूनो पालपुर सेंचुरी में नामीबिया से कुल 8 चीते जिसमें 5 मादा और 3 नर आ रहे हैं. चीतों को लेकर आ रहा स्पेशल कार्गो प्लेन शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचेगा. जिसके बाद ग्वालियर से चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए चीतों को कूनो ले जाया जाएगा. चीतों के साथ एक्सपर्ट की पूरी टीम ग्वालियर के लिए रवाना हुई है. आईएएस अफसर एमके रंजीत सिंह ने भारत को ये आइडिया दिया था. देखें ईटीवी भारत पर चीतों को नामीबिया से लाने की EXCLUSIVE वीडियो. Kuno National Park, Bringing Cheetah To Kuno National Park, Cheetah Gwalior Airport Landing