मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Gwalior Weather Update: ग्वालियर-चंबल अंचल में रुठा मानसून, उमस और गर्मी से लोग परेशान - ग्वालियर में उमस और गर्मी से लोग परेशान

By

Published : Jul 5, 2022, 5:13 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है और बारिश से कई शहर लबालब हो चुके हैं. लेकिन ग्वालियर में मानसून रूठ गया है, अंचल में हालात यह हैं कि, उमस और गर्मी से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इस समय उमस और गर्मी के कारण लोगों के हाल बेहाल हो चुके हैं, पिछले एक सप्ताह से अंचल में रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हो रही है. इस कारण मौसम में उमस और गर्मी बढ़ गई है. इसके साथ ही किसान भी चिंतित हैं, क्योंकि वह भी अपनी फसल की बोवनी करने के लिए मानसून का इंतजार कर रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक सी.के उपाध्याय ने बताया कि, अभी एक सप्ताह तक रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी होगी. इस कारण मौसम में उमस बढ़ेगी, लेकिन 12 जुलाई के बाद अंचल में झमाझम बारिश होने के आसार है. ग्वालियर चंबल अंचल में उमस और गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. जयारोग्य अस्पताल की ओपीडी में दुगनी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं, जिनको वायरल की शिकायत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details