श्योपुर में बदला मौसम का मिजाज, बेमौसम हुई जोरदार बारिश, लोगों ने ली राहत की सांस - श्योपुर में भारी बारिश
श्योपुर। शुक्रवार को दोपहर अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला, जिससे कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई. इन दिनों श्योपुर सहित पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. सुबह से शाम तक की कड़ाके की धूप की वजह से लोग अपने घरों से नहीं निकल पाते थे. पारा 40 डिग्री से 43 डिग्री तक पहुंच चुका था. इस भीषण गर्मी के बीच अचानक तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं बेमौसम बारिश की वजह से लोगों को तपन और लू से कुछ देर राहत तो मिली, लेकिन उमस बढ़ गई है. हालांकि तापमान में किसी प्रकार की गिरावट नहीं देखी गई. (sheopur heavy rain)