जाको राखे साईंया मार सके ना कोय! सागर में पानी टैंकर पलटा, छूकर निकली मौत - सागर सड़क हादसा
सागर। शाहगढ़ से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां सड़क किनारे खड़ा एक परिवार पानी से भरे टैंकर की चपेट में आने से बाल- बाल बच गया. शाहगढ़ मुख्य बस स्टैंड पर एक परिवार सड़क किनारे खड़ा था. तभी सामने से एक पानी से भरा टैंकर तेज रफ्तार में आ रहा था. पानी का टैंकर बेकाबू हो गया और सड़क पर ही पलट गया. गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से टैंकर घिसटते हुए सड़क किनारे खड़े परिवार की तरफ गया, लेकिन टैंकर को अपनी तरफ आते देख परिवार ने भाग कर अपनी जान बचाई. फिलहाल परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है, और टैंकर चालक को इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं. इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. (Water tanker overturned in sagar) (sagar road accident)