ग्वालियर में निर्माणाधीन पानी की टंकी के अचानक फूटने से हादसा, आदिवासी महिला मजदूर की मौत, जमीन मालिक और ठेकेदार फरार - आदिवासी महिला मजदूर की ग्वालियर में मौत
ग्वालियर। परिहार थाना क्षेत्र के नयागांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी के अचानक फूट जाने से एक आदिवासी महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला और उसका पति यहीं पर मजदूरी करते थे.मृतक नीलम अपने परिवार के साथ हाईवे पर निर्माणाधीन प्राइवेट पानी की टंकी के पास ही काम कर रही थी. तभी एक दिन पहले ही बनी पानी टंकी अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें दबकर महिला की मौत हो गई. मृत महिला के तीन बच्चे भी हैं. नीलम के परिजनों का आरोप है कि एक दिन पहले ही टंकी बनकर तैयार हुई थी. टंकी काफी कमजोर बनाई गई थी. इस मामले में थाना प्रभारी पनिहार सियाज के.एम का कहना है कि जमीन के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल दोनों लोग फरार बताए जा रहे हैं.(Gwalior death of tribal woman laborer)