Watch Video: छतरपुर के नौगांव में चुनावी हार से बौखलाए प्रत्याशी के समर्थकों ने घर में घुसकर की मारपीट, वीडियो वायरल - मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
छतरपुर। मध्यप्रदेश में सामंतवाद इस कदर हावी है कि, चुनाव में वोट ना देने से नाराज एक प्रत्याशी के समर्थकों ने अपनी हार का गुस्सा एक परिवार पर उतार दिया. मामला अलीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम चुरारी का है, जहां पर एक हारे हुए प्रत्याशी के परिवार एवं समर्थकों ने मिलकर एक परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मामले को लेकर अलीपुरा थाना प्रभारी प्रमोद रोहित का कहना है कि, 'सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता एवं घटनाक्रम के स्थान सहित पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं और दोनों पक्षों के लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. घटना की जांच के बाद निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी'.