मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shivpuri Crime News: शिवपुरी में पंचायत सचिव की हत्या, गला घोंट कर कुएं में फेंका शव, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस - शिवपुरी में पंचायत सचिव की हत्या

By

Published : Jun 24, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 4:54 PM IST

शिवपुरी। बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम सेमरी में आवास स्वीकृत न होने से नाराज कुछ लोगों ने पंचायत सहायक सचिव की हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया. (Violence before polling in Shivpuri) सेमरी गांव के रहने वाला लखन जाट बड़ोखरा पंचायत में सहायक सचिव के पद पर पदस्थ था. लखन जाट की योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत न करने को लेकर हत्या कर दी गई (Panchayat secretary murdered in Shivpuri). इसकी शिकायत फरियादी ग्रामीण सतीश जाट ने बदरवास थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. सतीश जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या से पहले श्मशान के कुएं के पास लखन से गांव के धर्मेंद्र धाकड़, कप्तान धाकड़, संजीव धाकड़ और विजय सिंह ने गाली गलौज की. इस दौरान धर्मेंद्र धाकड़ ने ये कहते हुए कहा था कि " तूने मेरा आवास की सूची में से नाम काट दिया अब वे उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा" जिसके बाद चारों ने मिलकर पहले लखन की पिटाई कर दी. इसके बाद धर्मेंद्र ने लखन का गला दबा दिया, और फिर लखन को कुएं में फेंक दिया (Panchayat secretary dead body throw in well). घटना की सूचना मिलते ही बदरवास थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी परिवार सहित गांव से फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है. (Shivpuri Crime News)
Last Updated : Jun 24, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details