पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Ashoknagar collector
अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील के ग्राम महाना में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम संयुक्त ज्ञापन सौंपा है. वहीं ग्रामीणों ने अपात्र लोगों को पीएम आवास वितरण और पात्र लोगों को योजना से वंचित रखे जाने को लेकर ठोस कार्रवाई करने की शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान ग्रामीणों ने सैकड़ों संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.