ग्रामीणों ने किया उचित मूल्य दुकान का घेराव, भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग - Fair price shop
रीवा। जिले के त्योंथर कस्बे से लगे सोहागी गांव में उचित मूल्य की दुकान से किसी प्रकार की खाद्य सामग्री नहीं मिली तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान का घेराव कर दिया. इस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्थाएं भी धरी की धरी रह गईं. कोई भी सुनने या समझने को तैयार नही था और भीड़ जुटती गई.