मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठियों से पीटा, वन विभाग इंदौर लेकर रवाना - तेंदुआ घायल

By

Published : Mar 31, 2021, 10:13 PM IST

मंदसौर। रिछा गांव में तेंदुआ दिखने से दहशत का माहौल है, तेंदुए ने सुबह दो ग्रामीणों पर हमला भी किया था. मामले में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय और उज्जैन से आई वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन घंटो बाद भी वन विभाग के प्रयास विफल साबित हुआ. अंत में विभागीय अमले से नाराज ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठीयों से पीटकर घायल कर दिया. घायल तेंदुए को लेकर अब वन विभाग का अमला इलाज के लिए इंदौर लेकर निकल गया है. पूरे घटनाक्रम में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.Body:मन्दसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के रिछा गांव में सुबह करीब 7 बजे गांव मे घुस आये तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। दोनो ग्रामीण युवक खेत पर पशुओ के लिऐ उगाई हुई घास (बरछी) लेने गये हुऐ थे । तभी उन पर तेंदुए ने हमला कर दिया । हमले के बाद घायल दशरथ सिंह सोनगरा और बलवंत सिंह सोनगरा को नजदीकी नारायणगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इस बीच तेंदुए के रेस्क्यू के दौरान वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। वन विभाग की उज्जैन से आई टीम ने काफी देर प्रयास ओर घेराबंदी के बावजूद भी तेंदुए का रेस्क्यू नहीं कर सकी, घंटो चले रेस्क्यू अभियान के दौरान तेंदुआ निकलकर रहवासी क्षेत्र की तरफ भाग गया। जहां तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में भागदौड़ मच गई। इस दौरान ग्रामीणों का गुस्सा जमकर वन विभाग की टीम पर निकला। उन्होंने विभाग की गाड़ी को घेरकर वन कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। बाद में ग्रामीणों ने लाठी डंडे और पत्थरों के सहारे तेंदुए को एक खेत मे घेर लिया। जहां तेंदुए के हमला करते ही ग्रामीणों ने उस पर लाठियां बरसा दी । तभी भीड मे वन विभाग का अमला ओर पुलिस अधिकारी पहुंचे ओर तेंदुऐ को ग्रामीणो कि भीड से निकाल पर विभागीय वाहन मे ले गई । Conclusion:फिलहाल वन विभाग का अमला डीएफओ सहित अचेत अवस्था मे तेंदुए को लेकर इंदौर निकल गया है। जहां तेंदुए की जान बचाने के प्रयास किये जाएंगे। डीएफओ संजय चौहान से फोन पर हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता तेंदुए को बचाना है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details