Liger Movie Promotion इंदौर पहुंचे विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे, बोले जनता से इतने प्यार की नहीं थी उम्मीद - अनन्या पांडे इंदौर
इंदौर। अपनी फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन के लिए एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे आज इंदौर पहुंचे, मीडिया से चर्चा करते हुए फिल्म को लेकर जानकारी साझा की. साउथ इंडिया के सुपरस्टार कहे जाने वाले विजय देवरकोंडा ने कहा कि, "मुझे पूरे भारत में जितना प्यार और समर्थन मिल रहा है, उसकी मुझे बिल्कुल भी अपेक्षा नहीं थी. मुझे यह लगा था कि हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाकर मुझे अपने आपको मुखातिब करना होगा. लेकिन लोगों ने मुझे भरपूर प्यार दिया." वहीं एक्ट्रेस अनन्य पांडे ने बताया कि, "वह पहले भी इंदौर आ चुकी हैं और उन्हें इंदौर बहुत ज्यादा पसंद है.आज भी उन्होंने खाने में यहां पोहा जलेबी ऑर्डर किया था." उन्होंने कहा कि मेरे पिता चंकी पांडे की यदि किसी फिल्म का कोई रिमेक होगा तो मैं 'आंखें' फिल्म में काम करना चाहूंगी." साउथ की फिल्मों को लेकर भी उन्होंने कहा कि वह काफी साउथ की लैंग्वेज सीख रही हैं, वे किसी एक लैंग्वेज की फिल्मों में बंधकर नहीं रहना चाहती. वह वर्ल्ड वाइड फिल्में करना चाहती हैं. Liger Movie Promotion