Youths Drowned in Betwa: विदिशा नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, एक की मौत - विदिशा नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे
विदिशा। जिला मुख्यालय के पास ग्राम बेरखेड़ी बिरसा के 3 लड़के आज नहाने बेतवा नदी पर गए थे, जहां गहरे पानी में तीनों डूब गए. हालांकि इसमें से दो लड़के जैसे-तैसे तैर कर बाहर आ गए, लेकिन एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बाद में घटना की सूचना लगतेही होमगार्ड एसडीआरएफ की टीम को दी गई, जिसके बाद से ही रेस्क्यू चलाया गया. जिसके बाद शव बरामद हो पाया. ऐसे ही एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन बेतवा के रंगई घाट पर नहा रहे थे और भंवर में फंसने के कारण उन्हें और उनके तीन साथियों को बमुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला गया था. Youths Drowned in Betwa