Vidisha: विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला गया पथ संचलन, विभिन्न रास्तो पर हुई पुष्प वर्षा - विदिशा में आरएसएस ने किया शस्त्र पूजन
विदिशा। विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विदिशा में भव्य पथ संचलन निकाला गया. मुख्य अतिथि के रुप में आरएसएस के सह सर कार्यवाहक डॉ. मनमोहन वैद्य शामिल हुए. कृषि उपज मंडी परिसर में शस्त्र पूजन और सभा के बाद पथ संचलन प्रारंभ हुआ. जिसमें कतारबद्ध होकर स्वयंसेवक हाथों में शस्त्र और डंडे लेकर चल रहे थे. शहर के मुख्य मार्गों से होकर यह पथ संचलन वापस मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ. पथ संचलन में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो, इसको लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे रूट पर पुलिस बल तैनात किया गया. विभिन्न स्थानों पर स्वंय सेवकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.