Vidisha Rain: विदिशा में भी जाते-जाते मानसून दिखा रहा तेवर, जमकर बरसे बादल - विदिशा में भारी बारिश
विदिशा। मध्य प्रदेश में इन दिनों लगभग सभी जगह, कहीं कम कहीं ज्यादा बारिश का सिलसिला जारी है. कई जिलों में तो मौसम विभाग के द्वारा भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी के साथ ही गरज चमक के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. विदिशा में भी मानसून जाते-जाते फिर अपने तेवर दिखा रहा है. कल रात से धीमी धीमी शुरू हुई बारिश ने सुबह तेज बारिश का रूप ले लिया. सिर्फ 2 घंटे की बारिश से शहर के अंदरूनी इलाकों और कई कालोनियों में जलभराव के कारण आवागमन के मार्ग बंद हो गए. साथ ही लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हुए. (Vidisha Heavy Rain) (weather department alert in MP)