मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Vidisha के मुक्तिधाम में 365 दिन कागों के लिए होती है विशेष भोजन की व्यवस्था, बंदर भी ले रहे हैं भोजन का आनंद - MP news In hindi

By

Published : Sep 6, 2022, 7:01 PM IST

विदिशा। मुक्तिधाम में पूरे वर्ष कई सालों से अनवरत काग रसोई पकाई जाती है. यहां 365 दिन विलुप्त होती कागों के प्रजाति के लिए विशेष आहार की व्यवस्था होती है. साथ में इसमें अन्य पक्षी जैसे गौरैया, गिल-गिल, कबूतर भी भोजन का आनंद लेते हैं. गायों को भी आहार कराया जाता है, लेकिन आज यहां के पार्कों में आने वाले लंगूर भी भोजन का आनंद ले रहे हैं. शायद इसीलिए कहा गया है की इंसानी प्रेम के पशु पक्षी भी कायल हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details