विदिशा: लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर, कई जिलों से टूटा संपर्क - over river rivulets
विदिशा जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण सड़क सहित खेत- खलिहान में पानी भर गया है. वहीं सड़कों पर जल भराव होने के कारण विदिशा जिले का कई जिलों से संपर्क टूट गया है, नदीं नाले- उफान पर हैं. वहीं कई गांवों का शहर से भी संपर्क टूट गया है. ऐसी स्थिति में लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं.