Vidisha Girl Child Video तीन साल की बच्ची ने गाया जन गण मन, देश प्रेम का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान - विदिशा बच्ची ने जन गण मन गाया
विदिशा। देश प्रेम दर्शाती हुई साढ़े 3 साल की एक बच्ची इनाया फातमा का एक वीडियो राष्ट्रीय गान 'जण गन मन' गाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इनाया सिरोंज के संस्कार ग्रीन वैली स्कूल की एलकेजी की स्टूडेंट है, और अपने वीडियो में वो दूसरे बच्चों को राष्ट्रगान सिखाती नजर आ रही है. इतने कम उम्र में जहां बच्चे डांस, और कार्टून देखने में मग्न रहते हैं, तो वहीं इस तरह देश प्रेम का ये वीडियो काफी चर्चाओं में है. Vidisha Girl Child Sang Jana Gana Mana, Jana Gana Mana Video