नशे में धुत एक महिला, पुरुष ने बीच सड़क की मारपीट, राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया अपलोड, Video Viral - sadak par maarpeet vidisha
विदिशा। विदिशा के सिरोंज में इन दिनों नशेबाज लोगों का है. ऐसे ही दो शराबी शुक्रवार को आपस में बीच बाजार में भिड़ गए. एक पुरुष और औरत नशे की हालत में सड़क पर लोटपोट होकर लड़ने लगे. एक दूसरे को दोनों ने खूब मारा, लात घूसे बरसाए. इस दौरान सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा. राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है. मुख्य बाजार में आए दिन इस तरह की स्थिति बनती रहती है, जिससे व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है. व्यापारियों के धंधे के समय शराबियों की इस तरह की हरकत की वजह से ग्राहक डर जाते हैं. देखें मारपीट का ये वीडियो, vidisha drunk woman and man marpeet, vidisha drunker fight video viral