Vidisha Crime News नशेड़ियों ने कई दुकानों में की तोड़फोड़, मामला दर्ज - विदिशा क्राइम न्यूज
विदिशा। शेरपुरा सीएम हाउस के पास स्थित कई दुकानों पर कुछ युवकों ने शराब पीकर उपद्रव किया. दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ उन्हें बंद करने का भी प्रयास किया. आरोपियों ने एक मेडिकल स्टोर में संचालक को दुकान के अंदर बंद भी कर दिया. किराने सहित अन्य दुकानों में तोड़फोड़ भी कर दी. लोगों का कहना है कि शेरपुरा टीला पर रहने वाले लोग अवैध शराब का कारोबार करने के साथ-साथ दिन और रात नशे में धुत रहते हैं. आए दिन लोगों से विवाद करना, गाली गलौज करना उनकी आदत में शुमार है. लगातार यहां से शराब बिक्री को लेकर कार्रवाई होती रही है. उसके बाद भी पुलिस के संरक्षण में यहां लोग अवैध शराब का धंधा जारी रखे हुए हैं. सीएम हाउस जैसा संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद आपराधिक प्रवृत्ति और आपराधिक कृत्य लगातार हो रहे हैं. यहां रहने वाले रहवासियों व्यापारियों के साथ महिलाओं बच्चों के लिए भी निकलना मुश्किल है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. Vidisha Drunker vandalized Shops, Vidisha Drunker Video