शिक्षक और ड्राइवर के बीच मारपीट - छतरपर शिक्षक और छात्र मारपीट
छतरपुर। जिले के देरी रोड पर स्थित महार्षि वेद विद्या पीठ में ड्राइवर और शिक्षक के मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोग एक दूसरे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं पास ही कुछ बच्चे योग सीख रहे हैं. दरअसल देरी रोड पर स्थित महार्षि वेद विद्या पीठ के ड्राइवर प्रदीप तिवारी ने बताया कि बीमार छात्र को अस्पताल चेकअप कराने ले गया था और उसने स्कूल प्रबंधन को इस बारे में नहीं बता पाया था. जिस पर स्कूल के शास्त्री विनोद मिश्रा ने उसके साथ मारपीट कर दी. प्रदीप तिवारी 2014 से उस स्कूल में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाना सिविल लाइन पहुंचा, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.