Dewas ASP Dance Video एडिशनल एसपी की जिंदादिली, बप्पा के भजन पर मस्ती में नाचते हुए वीडियो हो रहा वायरल - dewas asp Suryakant Sharma
देवास। तनाव भरे समय में भी अपने शौक के लिए समय कैसे निकालते हैं, यह आप देवास एडिशनल एसपी से सीख सकते हैं. जिनका बप्पा के भजन देवा ओर देवा तुमसे बढ़कर कौन पर नाचते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे तो जिले की पुलिस कई विवादों में घिरी रहती है, लेकिन इस बार पुलिस की जिंदादिली का अंदाज भी देखने को मिला है.जिले के ग्रामीण एडिशनल एसपी सूर्यकान्त शर्मा तनाव भरे जीवन में शौक के लिए गाने का सहारा लेते हैं, और उसे सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. ऐसा ही भजन का एक वीडियो एडिशनल एसपी का खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो वीडियो आपको भी तनाव मुक्त कर देगा और इनसे सीखने वाली बात भी यही है कि जीवन को अपने हिसाब से जीना चाहिए.Dewas ASP Dance Video,Dewas ASP Dance Video viral
Last Updated : Aug 31, 2022, 12:34 PM IST