मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, विपक्ष पर वार करते हुए कहा- भारत बन रहा कांग्रेस मुक्त

By

Published : Apr 13, 2022, 3:59 PM IST

उज्जैन। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल (Mahakal Jyotirlinga) के दर्शन और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने धाम में विधायक बनने के लिए हवन यज्ञ करवाया, साथ ही अपने राज्य को केंद्र के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने का आशीर्वाद लिया. मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि देश में सुख समृद्धि बनी रहे, इसका आशीर्वाद लेने मैं हमेशा महाकाल मंदिर आता रहता हूं. कांग्रेस पर वार करते हुए सीएम धामी ने कहा कांग्रेस और उनके नेता हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करते आये हैं. कांग्रेस ने हमेशा से वोट के लिए समझौता किया है. धीरे धीरे कांग्रेस का सफाया हो रहा है, कांग्रेस मुक्त भारत हो रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी से सवाल किया गया कि वो किस विधानसभा सीट से उप-चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जहां से तय करेगा वे वहीं से चुनाव लड़ेंगे. सीएम ने 23 मार्च को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, और इसके साथ ही वे उत्तराखंड के पांचवें ऐसे सीएम बन गए जो विधायक नहीं हैं. 6 महीने के अंतराल में धामी को विधायक बनना है. (CM Pushkar Singh Dhami visited Baba Mahakal) (Uttarakhand CM in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details