मंत्री उषा ठाकुर ने कहा सिर तन से जुदा नारा लगाने वालों की खैर नहीं, करवा चौथ के कार्यक्रम में आरिफ मसूद का क्या काम - करवा चौथ के कार्यक्रम
खंडवा। इस्लाम पूजा-पद्धति को नहीं मानता तो फिर करवा चौथ के कार्यक्रम में आरिफ मसूद का क्या काम ? कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के भोपाल में करवा चौथ के कार्यक्रम में शामिल होने के मामले पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बयान दिया और सवाल खड़े किए हैं. उषा ठाकुर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो सनातन परंपरा को नहीं मानता, वो ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर क्या करेगा. उन्होंने कहा कि आरिफ मसूद दिखावा और ढकोसला कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. खण्डवा में एक जुलूस में लगाये गए "सिर तन से जुदा" के नारों पर कहा- ये राष्ट्रद्रोह का परिचय है और यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा. संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर खण्डवा में किशोर कुमार अलंकरण में शामिल होने आई थीं.(Usha Thakur) (Karva Chauth 2022) ( Congress MLA Arif Masood)
Last Updated : Oct 17, 2022, 3:53 PM IST