Usha Thakur on Garba संस्कृति मंत्री का बड़ा बयान, अब गरबा-पंडाल में बिना आइडेंटिटी के नहीं मिलेगी एंट्री - गरबा पंडाल में बिना पहचान एंट्री नहीं
ग्वालियर। अपने अटपटे बयानों को लेकर जानी जाने वाली संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने गरबा और पंडालों को लेकर बड़ा बयान दिया है. संस्कृति मंत्री ने कहा है कि गरबा पंडला लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे. मंत्री ने कहा कि अब सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग रहें. गरबा पांडाल में जो भी आए वो आइडेंटिटी कार्ड लेकर आए. बिना पहचान के गरबों में कोई प्रवेश कर नहीं सकता. ये सब के लिए सलाह और नसीहत दोनों है. इसके साथ ही ऊषा ठाकुर ने कहा कि हमारे लोग और सहयोगी संगठन सभी जागरूक हैं.Culture Minister gave statement on love jihad,Usha Thakur on Garba