मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Urban Body Election 2022: भाजपा की जनसंपर्क रैली में लगे कांग्रेस जिंदाबाद के नारे, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो - शिवपुरी में बीजेपी की जनसंपर्क रैली

By

Published : Jul 4, 2022, 10:52 PM IST

शिवपुरी। कोलारस विधानसभा की बदरवास और रन्नौद नगर परिषद का मतदान प्रथम चरण में 6 जुलाई को होना है. सोमवार को प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था. दोनों पार्टियों ने आखिरी दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. इसी को लेकर नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election 2022) प्रचार के दौरान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बदरवास की वार्डों में रैली निकालकर जनसंपर्क की. इस बीच रैली में आगे चल रहे कार्यकर्ता हाथ में भाजपा पार्टी का झंडा और टोपी लागए थे. वहीं रैली में शामिल बच्चों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (BJP public relations rally in Shivpuri) (Congress Zindabad slogans in BJP rally in Shivpuri)

ABOUT THE AUTHOR

...view details