मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बेमौसम बारिश से मुसीबत में किसान, बाजरे की फसल बर्बाद होने से उठाई मुआवजे की मांग

By

Published : Oct 10, 2022, 7:53 PM IST

मुरैना। जिले में फसल मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने रैली निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय का किसानों ने घेराव किया. इस दौरान वे अपने साथ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में खराब बाजरे की बालियां भी भरकर लाए थे. किसानों ने बाजरे की बालियां एसडीएम को दिखाते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. किसानों का कहना है कि, बेमौसम बारिश से बाजरे की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. अब न खाने के लिए बाजरा बचा है और ना ही पशुओं के लिए चारा. ऐसे में वे अपनी साल भर की गृहस्थी का गुजारा कैसे करेंगे. इसलिए सरकार उनके लिए फसल मुआवजे का इंतजाम करवाए. साथ ही उन्होंने धमकी दी कि, अगर सरकार ने जल्द ही मुआवजे की मांग नहीं मानी तो वे जहर खाके आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. (unseasonal rain in mp) (morena heavy rain) (morena heavy rain farmer crops ruined) (morena farmer rally for damage of crop)

ABOUT THE AUTHOR

...view details