केंद्रीय राज्यमंत्री ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, जमकर लगाई फटकार - Mangal Bhavan
मंडला। जिले के बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जिसके बाद ब्लॉक मुख्यालय के मंगल भवन में खंडस्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें विभाग के उपस्थित सभी अधिकारियों से प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेनी चाही लेकिन बहुत से अधिकारी और कर्मचारी को योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में पता ही नहीं था. जिसके चलते कुलस्ते ने कई लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.