Ujjain Uma Sanjhi Mahotsav: महाकाल मंदिर से उमा पार्वती की निकली सवारी, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - महाकाल मंदिर से उमा पार्वती की सवारी
उज्जैन। 5 दिनों तक चलने वाले उमा-सांझी महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया है. इसके आखिरी दिन महाकाल मंदिर से उमा पार्वती की सवारी निकाली गई. भक्तों का हाल जानने के लिए चांदी की पालकी में सवार होकर उमा माता निकली थी. देवी पार्वती की सवारी वर्ष में केवल एक बार अश्विन कृष्ण की दूज के दिन निकलती है. श्रद्धालुओं ने माता पार्वती के दर्शन का लाभ लिया. उज्जैन सावन में बाबा महाकाल सवारी की तरह ये सवारी निकाली जाती है. मां पार्वती की सवारी में भी आगे घुड़सवार दल, शासकीय पुलिस बैंड, पालकी के साथ पंडे-पुजारियों का दल शामिल थे. ujjain uma sanjhi mahotsav, uma parvati ride from Mahakal temple