Ujjain Crime News: जीआरपी ने 3 चोर को किया गिरफ्तार, सावन महीने में चोरी को दिया था अंजाम - उज्जैन के चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार किया
उज्जैन। श्रावण माह में महाकाल बाबा की नगरी में बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं. इस दौरान लूट की कई सारी घटना सामने आती है. श्रावन माह और हाल ही के दिनों में हुई करीब आधा दर्जन चोरी की शिकायतों को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने अहिल्याबाई ट्रेन, भोपाल इंदौर में ये वारदातों को अंजाम दिया था. कुल 3 आरोपियों को जीआरपी ने देवास से पकड़ा है, और कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपियों को जीआरपी ने देवास के ही न्यायालय में पेश किया है. जीआरपी पुलिस ने आरोपियों से सोने की रकम, लैपटॉप, मोबाइल पर्स और अन्य सामान जब्त किए हैं.