निर्दयी मां ने बच्चों को ट्रेन से फेंका, फिर खुद भी कूदी, VIDEO में देखें पुलिस वाले ने कैसे बचाई महिला की जान
उज्जैन। महाकाल की नगरी में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन से कूद गई. बच्चे तो प्लेटफॉर्म पर कुछ दूरी पर गिरे, लेकिन महिला ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बच गई. प्लेटफार्म पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने तुरंत ही महिला को खींचकर ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. घटना सुबह के समय की है, जब जयपुर-नागपुर ट्रेन में एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर चढ़ गई. महिला को जब पता चला कि ये ट्रेन सीहोर नहीं रुकेगी, तो आनन फानन में अपने दोनों बच्चों को प्लेटफार्म पर एक-एक कर फेंक दिया. इसके बाद महिला खुद भी प्लेटफॉर्म नंबर चार पर कूद गई. इससे महिला का बैलेंस बिगड़ गया. महिला ट्रेन और पटरी के बीच में आते-आते बच गई. (Ujjain railway station woman jump) (Ujjain railway station woman jump with two children)
Last Updated : May 15, 2022, 6:44 AM IST