महाकाल मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, कलेक्टर ने दी हिदायत- प्रतिष्ठा धूमिल करने वाला काम न करें
उज्जैन। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जजमान के जल चढ़ाने की बात को लेकर दो पुजारियों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पुजारी ने प्रशासन को व्यवस्था सुधारने के लिए पत्र लिख दिया. शिकायत हुई तो पुजारी प्रतिनिधि और पुजारी के बीच मंदिर में हुआ यह विवाद सड़क तक पहुंच गया. बहस के बाद दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई. विवाद महाकाल मंदिर के महेश पुजारी और प्रदीप गुरु के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद प्रदीप गुरु के प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा और महेश पुजारी के बीच बहस और हाथापाई हुई. इस मामले को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पुजारी और पुजारी प्रतिनिधि को बैठाकर समझाया और हिदायत देते हुए कहा कि महाकालेश्वर मंदिर की प्रतिष्ठा का सवाल है. आप लोगों को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हो. (Mahakal temple Priests clashed) (Priests clashed for offering water to devotees)