Ujjain Mahakal Pooja: खत्म हुआ महाकाल का पंचदिवसीय महारुद्राभिषेक, अच्छी बारिश की कामना के लिए 16 पुजारी 21 पुरोहितों ने की पूजा - उज्जैन महाकाल मंदिर
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल (Ujjain Mahakal Temple) में नंदी हॉल में बैठ मंदिर के 16 पुजारी 21 पुरोहितों ने एक साथ देश, प्रदेश और नगर में उत्तम वर्षा वृष्टि के लिए पांच दिनों तक कामना की. इसके साथ ही बाबा महाकाल का महारुद्राभिषेक भी किया. 23 जून से 27 जून तक चले इस क्रम के अंतिम दिन जिला कलेक्टर और मंदिर समिति अध्यक्ष आशीष सिंह ने यज्ञ में तमाम पुजारी पुरोहितों संग आहुति दी, साथ ही तलवार से कद्दू काटकर बली दी. गुरुवार को पहले दिन भी जिला कलेक्टर पत्नी के साथ शामिल हुए थे और परंपरा अनुसार भगवान महाकाल के शीश पर शीतल जलधारा प्रवाहित कर पंच दिवसीय महारुद्राभिषेक की शुरुआत की थी. (Five day Maharudrabhishek organized for rain)