Ujjain Mahakal Lok के अंदर लगे म्यूरल पर दिखेगी भगवान शिव की महिमा, 12 अक्टूबर से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन - उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर
उज्जैन। महाकाल लोक का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे. इसके बाद 12 अक्टूबर से इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. ईटीवी भारत ने पीएम के आने के लिए तय किए गए द्वार और महाकाल लोक में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जानकारी जुटाई जिसे हम आपसे साझा कर रहे हैं. महाकाल लोक में बनी 25 फीट ऊंची दीवार पर लगी म्यूरल में भगवान शिव की कथाएं दर्शाई गई है. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को शिव महिमा के बारे में जानकारी मिल सके साथ ही इतिहास समझ सके. इसको देख श्रद्धालु इतिहास को जान सकेंगे. ईटीवी भारत आपको दिखाएगा 25 फीट ऊंची दीवार पर 52 म्यूरल की कहानियां. (ujjain mahakal lok) (world largest stone mural installed in mahakal lok)