Ujjain Heavy Rain: बारिश से सड़कें बनी तालाब, मतदान केंद्रों हुए जलमग्न, देखें वीडियो - ujjain polling stations Water logging
उज्जैन। तेज बारिश से सड़क तालाब बन गई हैं, (Ujjain Heavy Rain) तो वहीं कई मतदान केंद्र भी जलमग्न हो गए. (Ujjain Polling Stations Water Logging) मतदान केंद्र के बाहर प्रशासनिक अमले ने गिट्टी का भराव करवाया है. मतदान केंद्र पर मतदान टीम को जाने में मशक्कत करनी पड़ रही है. साथ ही उज्जैन जिले के नागदा की चंबल नदी और उन्हेल की कई दुकानों में जलभराव हो गया है. यहां के रहवासी राजेन्द्र नायक का कहना है कि, वह बचपन से क्षेत्र की बारिश में तलाब जैसी स्तिथि देखते आ रहे हैं 2 घण्टे की बारिश में ही हाल बेहाल हो जाता है. अगर बारिश दिन भर या 3 से 4 घण्टे हुई तो घर में भी पानी भर जाता है, लेकिन इस समस्या का आजतक निराकरण नहीं हो सका है.